Uttar Pradesh IAS Association

‘शक्ति’ विशेष सुनवाई दिवस (महिला समाधान दिवस)

‘शक्ति’ विशेष सुनवाई दिवस (महिला समाधान दिवस) – समाज में महिलाओं के साथ दहेज, उत्पीड़न, घरेलू, हिंसा व यौन उत्पीड़न जैसी होने वाली अनेक घटनाओं व बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने तथा छोटे-मोटे पारिवारिक विवादों को सुलझाने के दृष्टिगत जनपद कानपुर नगर के समस्त थानों में दिनांक 6/9/2014 से प्रत्येक व्दितीय मंगलवार को शहरी क्षेत्र में पुलिस लाइन्स में एवं देहाती क्षेत्र में थाना स्तर पर ‘‘शक्ति’’ विशेष सुनवाई दिवस (महिला समाधान दिवस) आयोजित किया जा रहा है। इस दिवस में प्रत्येक थाने पर मुख्यतः तीन प्रकार की, अ-महिला अपराध ब-पारिवारिक विवाद, स-जमीन विवाद, समस्याओं को सुनने हेतु अलग-अलग काउण्टर्स बनाते हुए शिकायतों को प्राप्त कर रजिस्टर में दर्ज करने की व्यवस्था की गयी है। पारिवारिक विवादों का निस्तारण परिवार परामर्श केन्द्र के काउन्सलर्स व्दारा आपसी सुलह- समझौते के आधार पर कराया जाता है तथा इस हेतु दोनों पक्षों के मध्य समझौतानामा बनवाकर उनके हस्ताक्षर कराते हुए अभिलेखों में अनुरक्षित किया जाता है। जमीन सम्बन्धी विवादों का निस्तारण राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों व्दारा तत्काल स्थलीय निरीक्षण हेतु पूर्व से टीमों का गठन करं उनके लिये गाडियों आरक्षित की जाती हैं। महिला अपराध के मामलों में शीघ्रता से मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जाती है तथा पूर्व से दर्ज मुकदमों में विवेचना, चार्ज शीट दाखिल करने एवं गिरफ्तारी आदि कार्यवाही का प्रभावी अनुश्रवण किया जाता है।

इस कार्यक्रम को प्रदेश के प्रत्येक जनपद में आयोजित करने हेतु गृह विभाग, उ0प्र0शासन व्दारा शासनादेश संख्या 76पी/छः-पु-3-2015-66पी/2015, दिनांक 19/1/2015 भी निर्गत किया गया है।

Find me on...